ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास



संभल।  मोहब्बत, भाईचारे और मेहमाननवाज़ी के लिए पहचाने जाने वाले संभल, बरेली,जनपद में अधिवक्ता समाज की गरिमा और एकता एक बार फिर देखने को मिली। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के प्रत्याशी सैय्यद महफ़ूज़ उर रहमान फ़ैज़ी (क्रम संख्या 303) के समर्थन में अधिवक्ता बंधुओं का स्नेह, सहयोग और उत्साह उल्लेखनीय रहा।

संभल के विद्वान अधिवक्ताओं में हर रंग की नुमाइंदगी दिखाई दी, जहां आत्मीयता और अपनापन साफ झलका। प्रत्याशी फ़ैज़ी ने कहा कि संभल की मोहब्बत, मेहमाननवाज़ी और अधिवक्ता साथियों से मिला समर्थन उनके लिए एक अनमोल अनुभव है, जिसे वे कभी भुला नहीं सकते।

उन्होंने इस यादगार मुलाकात और विश्वास के लिए संभल के समस्त अधिवक्ता बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उन्हें अधिवक्ता हितों के लिए और अधिक प्रतिबद्ध होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours