ब्यूरो रिपोर्ट-फैमी अब्बास
अम्बेडकरनगर। थाना बसखारी क्षेत्र में मिशन शक्ति टीम द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मु0अ0सं0 340/2025 धारा 137(2), 87/351(3), 64(1) बीएनएस व 5/6 पॉक्सो एक्ट से संबंधित एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री नितीश तिवारी के पर्यवेक्षण में 17 दिसंबर 2025 को मिशन शक्ति टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को टेढ़वा बसखारी–आजमगढ़ हाईवे से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सनी देवेल उर्फ शनिदेव पुत्र लालमन निषाद (उम्र लगभग 20 वर्ष), निवासी ग्राम टेढ़वा गोसाई, थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना बसखारी में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय की आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
इस कार्रवाई को महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस की अहम उपलब्धि माना जा रहा है।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours