अम्बेडकरनगर। बसखारी ब्लाक में स्थित वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया में फाइनल मैच का समापन हुआ जिस के मुख्य अतिथि रहे सीओ भीटी अमर बहादुर को प्रबंधक मोहम्मद बख्शीश खान ने माला पहनाकर स्वागत किया यह फाइनल मुकाबला रेड हाउस वर्सेस ग्रीन हाउस के बीच खेला गया जिसमें पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए रेड हाउस ने 90 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए  ग्रीनहाउस 46 रन पर ऑल आउट हो गई यह फाइनल मुकाबला रेड हाउस 44 रनों से जीत गई सीओ भीटी अमर बहादुर ने बताया कि खेल से मानसिक व शारीरिक वृद्धि होती है खेल बच्चों के जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है खेल से बच्चों के जीवन में निखार आती है प्रधानाचार्य मोहसिन खान जी ने बताया कि खेल से सारीरिक मानसिक विकास होता है खेल में बच्चे अच्छा प्रदर्शन करते हैं वही आगे चलकर पढ़ाई में भी नाम रोशन करते हैं डिप्टी हेड कुलदीप कुमार के नेतृत्व में यह फाइनल मुकाबला कराया गया जिसमें कुलदीप कुमार ने बताया कि बच्चों को चार हाउस में बाट कर या मुकाबला कराया गया था जिसमें ग्रीन हाउस और रेड हाउस फाइनल में पहुंची थी अच्छा प्रदर्शन करते हुए रेड हाउस फाइनल मुकाबला जीत लिया उन्होंने अपनी तरफ से बच्चों को शाबाशी दी और उत्कृष्ट कार्य करने के लिये बच्चों को बधाई दी इस मौके पर यशवंत कुमार रमन इसरार अंसारी मेहंदी जमा समेत आदि शिक्षकगण मौजूद रहे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours