अम्बेडकरनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पर प्रसव के दौरान हुए नवजात शिशु की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ सती राम ने बसखारी सीएचसी पर पहुंचकर जांच किया। जांच के दौरान सीएमओ के द्वारा दो निजी नर्सिंग होम का भी निरीक्षण किया गया। बता दें कि कल बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव के  दौरान एक नवजात शिशु की मौत हो गई थी।जिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ ने बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर जांच करते हुए बसखारी आजमगढ़ राजमार्ग पर स्थित सहारा हॉस्पिटल व अकबरपुर बसखारी मार्ग पर स्थित मिन्नत हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सहारा हॉस्पिटल में10 बेड वह 2 बेड आईसीयू में पाए गए। वह एक महिला मरीज हॉस्पिटल में एडमिट मिली।वही मिन्नत हॉस्पिटल निर्माणाधीन हालत में मिला,जिसमें 10 बेड मिले।लेकिन कोई मरीज एडमिट नहीं मिला। डिप्टी सीएमओ सती राम ने बताया कि दोनों निजी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रेशन कापी दिखाई गई।जहां एक हॉस्पिटल का 2016- 17के रजिस्ट्रेशन की कॉपी दिखाई गई,वहीं दूसरे हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन मौके पर पिछले वर्ष का दिखाया गया। बाकी ओपीडी व अन्य चीजें मानक के अनुसार मिले।नवजात शिशु के मौत के मामले की भी जांच की गई।इन सभी मामलों में रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सोमवार को प्रेषित कर दी जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours