अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में न्यू ताज क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला उपाध्यक्ष सरफराज खान ने फीता काटकर किया न्यू ताज क्रिकेट टूर्नामेंट किछौछा के खादिम टोला में खेला जा रहा है उद्धघाटन मुकबला किछौछा ए0 और किछौछा बी0 के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीत कर किछौछा बीo ने छः ओवर में 50 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए । किछौछा ए ने 5 ओवर 2 गेंद 3 विकट खो कर मुक़बले को 8 विकट से जीत लिया। उद्धघाटन कर्ता सरफराज खान ने बताया कि खेल मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है खेल से शारीरिक एवं मानसिक वृद्धि होती है खेल के मैदान में चिरप्रतिबंधियो को मिलजुल कर खेलना चाहिए पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जीवन में बहुत ही अति आवश्यक होती है ग्रामीण अंचल में क्रिकेट टूर्नामेंट होने से प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को उभरने का मौका मिलता है ।
Home
अम्बेडकरनगर जावेद अहमद सिद्दीकी
न्यू ताज क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन जिलाउपाध्यक्ष सरफराज खान ने फीता काट कर किया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours