अम्बेडकरनगर। सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ सिमनानी की दरगाह पर देश विदेश से आए जायरीनों को ठंडा पेय जल उपलब्ध कराने के लिए नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष शबाना खातून के प्रयास से 8 स्थानों पर आरो सिस्टम लगा कर बेहतरीन सुविधा दिए जाने का अनोखा प्रयास है इसी क्रम में नगर पंचायत के बसखारी बाजार के पश्चिमी चौराहे एवं नूरी गली में लगा आरो सिस्टम को जनता के लिए को समर्पित करते हुए शबाना खातून ने कहा कि नगर पंचायत में विश्व प्रसिद्ध सूफी संत का प्रसिद्ध दरगाह है जहां पर देश विदेश के जायरीन जियारत करने के लिए आते हैं इसलिए यहा के जायरीनों को नागरिकों के लिए नगर पंचायत के 8 स्थानों पर आरो सिस्टम लगा कर गर्मी में राहत देने का प्रयास किया जा रहा है इस दौरान उन्होंने आरो सिस्टम पर लगे फीते को काटकर जनता को समर्पित किया उद्घाटन के दौरान सपा नेता सैय्यद गौस अशरफ सभासद आत्माराम मौर्य फरहान खान नदीम खान आले मुस्तफा अभिषेक यादव् राकेश सिंह तथा नगर पंचायत के कर्मचारियों बाजार वासी मौजूद रहे इस अवसर पर बाजार वासियों ने नगर पंचायत के कार्यो की घूर-घूर प्रशंसा की
Home
Unlabelled
चैयरमैन शबाना खातुन ने बसखारी चोराहे पर आरो सिस्टम का किया उदघाटन ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours