नगर पंचायत अशरफ पुर किछौछा का बसखारी चौराहा भीषण जाम की समस्या झेल रहा है। सुबह से लेकर रात तक लगने वाले भीषण जाम से क्षेत्र के लोगो के साथ बसखारी में आने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । आज ग्यारह बजे के करीब जाम में 2 एम्बुलेंस की गाड़ियां फस गयी जिससे बसखारी चौराहे पर तैनात होमगार्ड को एम्बुलेंस को जाम से निकालने में काफी पसीना बहाना पड़ा मगर एम्बुलेंस को नही निकाल नही पाए और एम्बुलेंस में महिला मरीज़ घंटो तक तड़पती रही और उसके परिवारीजन रोती हुई नज़रो से इधर उधर उम्मीद की आस लगाए देखते रहे । काफी देर के बाद डायल 100 की मोटर साईकल पुलिस आयी मगर जाम में फंसी एम्बुलेंस को नही निकाल पाए ।बसखारी बाज़ार के कुछ युवकों ने काफी मशक़्क़त के बाद एम्बुलेन्स को जाम से बाहर निकाला और अस्पताल पहुचाया।
Home
Unlabelled
बसखारी चौराहे पर जाम में फंसी एम्बुलेंस में तड़पती रही महिला मरीज़
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours