अब्दुल्लाह शेख
ब्यूरो चीफ आजमगढ़


थाना-दीदारगंज
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री रवि शंकर छवि द्वारा वाछित  इनामीया अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक-31-07-2018 को थानाध्यक्ष दीदारगंज  आर0के0 सिंह मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0-125/18 धारा 376/506 भादवि व ¾ पास्को एक्ट, थाना दीदारगंज, आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ पलालू पुत्र शम्भु राम. निवासी-गुवाइ, थाना-दीदारगंज, आजमगढ़ को पल्थी बाजार, थाना-दीदारगंज, आजमगढ़ से गिरफ्तार कर चालान किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
(01)- नरेन्द्र उर्फ पलालू पुत्र शम्भु राम, निवासी-गुवाइ, थाना-दीदारगंज, आजमगढ़ ।
पंजीकृत अभियोग
(01)- मु0अ0सं0-125/18 धारा 376/506 भादवि व ¾ पास्को एक्ट, थाना दीदारगंज, आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
(01) थानाध्यक्ष दीदारगंज, आजमगढ़ श्री आर0के0 सिंह मय हमराह ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours