न्यूज़ रिपोर्टर जावेद अहमद सिद्दीकी
हंसवर का ट्रांसफार्मर एक बार फिर जलने के कारण 15 अगस्त की रात से ही विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई अबकी बार हद हो गई थी और तब युवा भाजपा नेता नारद विश्वकर्मा ने क्षेत्र के सम्मानित लोगो के बीच जाकर मीटिंग की और यह निर्णय लिया गया कि जलने के सभी संभावित कारणों पर गंभीरता से विचार कर कार्य हो और निम्नलिखित समस्या बिंदु सामने आए।ओवर लोड पी बी सी केबल का आपस मे चिपके होना समानांतर करेंट के कारण शार्ट सर्किट करीब 150 परिवारों द्वारा दोनों फीडर यूज़ करना ( सबसे गंभीर समस्या)जले ट्रांसफार्मर की घटिया मरम्मत अब जरूरत थी इस समस्या को दूर करने के लिए अदम्य साहस और लगन की क्यों कि यह कार्य बेहद जटिल और जनता के धैर्य को कंट्रोल करके सभी समुदायों का आपसी तालमेल बनाये रखना था क्यों कि कुछ लोग भड़काने और नेतागिरी करने से बाज नही आते।इन सभी बिंदुओं के निवारण के लिए उठाए गए प्रभावी कदम ।ओवर लोड के लिए SDM महोदय द्वारा 15 दिन में नए 250 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का आश्वासन चिपके हुए पीबीसी केबल को उतार कर उन्हें अलग किया गया।समानांतर करंट को दूर करने और दोनों फीडर यूज़ कर रहे सभी करीब 150 परिवारों का मकोइया का कनेक्शन छोड़कर औझिपुर वाला कनेक्शन सख्त चेतावनी के साथ काट दिया गया है।ट्रांसफार्मर की घटिया मरम्मत के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है एक सप्ताह के अंदर हंसवर की पूरी लाइट ( झंझवा नोनारा और बभनहिया) जो कई वर्षों से नही हो रहा है औझिपुर फीडर से जोड़ दी जाएगी। कहा जाता है कि किसी मकान को गिराने में बहुत कम समय लगता है लेकिन बनाने में उम्र भर की कमाई लग जाती है और बड़े ही धैर्य का परिचय देना पड़ता है।आज हंसवर ग्रामवासियों के धैर्य और मेहनत की वजह से विद्युत व्यवस्था बहाल हुई।इस कार्य मे सहयोग करने वाले सम्मानित आदरणीय जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा जी विधायक प्रतिनिधि सम्मानित आदरणीय श्यामबाबू जी SDM महोदय XEN महोदय समस्त ग्रामवासियों का विद्युत विभाग के सभी कर्मचारियों और अन्य सभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सम्मानित जनों को हृदय से आभार।एक बार पुनः हंसवर की जनता का इस साहसी और जटिल कार्य मे सहयोग और धैर्य बनाये रखने के लिए हृदय से धन्यवाद। इस कार्य के प्रयास और सफलता के लिए क्षेत्रीय लोगो ने युवा भाजपा नेता नारद विश्वकर्मा की प्रशंसा की।
हंसवर का ट्रांसफार्मर एक बार फिर जलने के कारण 15 अगस्त की रात से ही विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई अबकी बार हद हो गई थी और तब युवा भाजपा नेता नारद विश्वकर्मा ने क्षेत्र के सम्मानित लोगो के बीच जाकर मीटिंग की और यह निर्णय लिया गया कि जलने के सभी संभावित कारणों पर गंभीरता से विचार कर कार्य हो और निम्नलिखित समस्या बिंदु सामने आए।ओवर लोड पी बी सी केबल का आपस मे चिपके होना समानांतर करेंट के कारण शार्ट सर्किट करीब 150 परिवारों द्वारा दोनों फीडर यूज़ करना ( सबसे गंभीर समस्या)जले ट्रांसफार्मर की घटिया मरम्मत अब जरूरत थी इस समस्या को दूर करने के लिए अदम्य साहस और लगन की क्यों कि यह कार्य बेहद जटिल और जनता के धैर्य को कंट्रोल करके सभी समुदायों का आपसी तालमेल बनाये रखना था क्यों कि कुछ लोग भड़काने और नेतागिरी करने से बाज नही आते।इन सभी बिंदुओं के निवारण के लिए उठाए गए प्रभावी कदम ।ओवर लोड के लिए SDM महोदय द्वारा 15 दिन में नए 250 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का आश्वासन चिपके हुए पीबीसी केबल को उतार कर उन्हें अलग किया गया।समानांतर करंट को दूर करने और दोनों फीडर यूज़ कर रहे सभी करीब 150 परिवारों का मकोइया का कनेक्शन छोड़कर औझिपुर वाला कनेक्शन सख्त चेतावनी के साथ काट दिया गया है।ट्रांसफार्मर की घटिया मरम्मत के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है एक सप्ताह के अंदर हंसवर की पूरी लाइट ( झंझवा नोनारा और बभनहिया) जो कई वर्षों से नही हो रहा है औझिपुर फीडर से जोड़ दी जाएगी। कहा जाता है कि किसी मकान को गिराने में बहुत कम समय लगता है लेकिन बनाने में उम्र भर की कमाई लग जाती है और बड़े ही धैर्य का परिचय देना पड़ता है।आज हंसवर ग्रामवासियों के धैर्य और मेहनत की वजह से विद्युत व्यवस्था बहाल हुई।इस कार्य मे सहयोग करने वाले सम्मानित आदरणीय जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा जी विधायक प्रतिनिधि सम्मानित आदरणीय श्यामबाबू जी SDM महोदय XEN महोदय समस्त ग्रामवासियों का विद्युत विभाग के सभी कर्मचारियों और अन्य सभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सम्मानित जनों को हृदय से आभार।एक बार पुनः हंसवर की जनता का इस साहसी और जटिल कार्य मे सहयोग और धैर्य बनाये रखने के लिए हृदय से धन्यवाद। इस कार्य के प्रयास और सफलता के लिए क्षेत्रीय लोगो ने युवा भाजपा नेता नारद विश्वकर्मा की प्रशंसा की।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours