न्यूज़ रिपोर्टर जावेद अहमद सिद्दीकी



अम्बेडकर नगर - भारत सरकार की बहुचर्चित योजना स्वच्छ भारत मिशन के संचालन स्वरुप गाँवों के स्वच्छता स्तर के मूल्यांकन हेतु केंद्र सरकार ने एक ऑनलाइन एप्प की व्यवस्था बनाई है, जिसके माध्यम से आम जनता का फीडबैक, उनके गाँव व आसपास की स्वच्छता स्थिति इस एप्प के माध्यम से भारत सरकार तक पहुँचती है।
जिला स्वच्छ भारत प्रेरक राहुल वर्मा ने बताया है की अभी फीडबैक के मामले में अम्बेडकर नगर का स्थान 27वां है। अधिक से अधिक फीडबैक दिलाने के प्रयास हेतु जिला स्वच्छ भारत प्रेरक राहुल वर्मा, जिला कंसल्टेन्ट अभिषेक सिंह, व जिला पंचायत राज कोऑर्डीनेटर ओमकार पाण्डेय ने विभिन्न महाविद्यालयों में जाकर युवा छात्र-छात्राओं से फीडबैक देने की अपील की तथा उन्हें एस एस जी से अवगत कराया। जिलाधिकारी महोदय ने प्रत्येक नागरिकों से अपने जनपद हेतु फीडबैक देने की अपील की है। यह एस एस जी एप्प गूगल प्ले स्टोर पर उप्लब्ध है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours