बसखारी अम्बेडकर नगर
कसौधन समाज जिला फैजाबाद की ओर से होनेवाली महर्षि कश्यप शोभायात्रा समारोह में सभी स्वजातीय बन्धुओं ने शोभायात्रा में सामाजिक एकता के लिए सराहनीय प्रयास किया आधुनिक परिवेश में जहां परिवार में टकराव व बिखराव की स्थिति है, वही युवा कसौधन समाज ने जो समाज को जोड़ने का काम किया है, वह प्रशंसनीय है. उक्त बातें अतिथियों ने कार्यक्रम में सहभागिता दिखा कर एकता का परिचय दिया प्रदेश अध्यक्ष पवन कसौधन बस्ती ने कहा कि इस समाज द्वारा शोभायात्रा के दौरान स्वजातीय बन्धुओ को दिया जा रहा सम्मान कार्यक्रम भी सराहनीय कदम है उक्त
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पवन कसौधन बस्ती जिलाध्यक्ष भाजपा बस्ती हमारे समाज से हमें गर्व है उनका स्वागत हमारे स्वजातीय बन्धुओ ने हर जगह जगह पर मिष्ठान जल पूरी सब्जी चाय पानी पिलाकर सभी स्वजातीय बन्धुओ का सम्मान बढ़ाया , हम सभी का अगुवाई में वेद प्रकाश गुप्ता विधायक अयोध्या, हम सबके लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष श्री #पवन_कसौधन जी जो की बस्ती से भा.ज.पा से जिला अध्यक्ष भी है ऐसे लोकप्रिय अध्यक्ष पर हम सभी को गर्व है जो समाज के लिये दिन रात एक कर देते है, और हमारे प्रखर वक्ता युवा प्रदेश अध्यक्ष रामबाबूकसौधन जो की फैजाबाद से है हमें गर्व है हम सभी को मार्गदर्शन कराते हुये उनके स्वर प्रखर हो जाते है की हमारे समाज को जागरूक होने की जरूरत है जब तक नारी नहीं निकलेंगी तब तक मातृशक्ति नहीं उत्पन्न होगी नारी को मातृशक्ति कहा जाता है, अध्यक्षता कर रहे हमारे पूज्य पितातुल हमारे फैज़ाबाद के पूर्व चेयरमैन विजय कसौधन जी जो की शोभायात्रा में शामिल होकर हम सभी को मार्गदर्शन कराया विशेष आमन्तित्र अतिथिगण विधायक अयोध्या से उनके सुपुत्र अमल_गुप्ता के द्वारा शोभायात्रा में पूरा समय देना हम सभी के लिये गर्व की बात है यहाँ तक की उनका पूरा परिवार माननीय विधायक जी के छोटे भाई श्री चंद्र गुप्ता जी भी शोभायात्रा में शामिल होकर हम सभी का मान बढ़ाया ,एवं हम सभी के मार्गदर्शक मया से श्री धुर्व कसौधन जी ने शोभायात्रा में शामिल होकर हम सभी का मान बढ़ाया , एवं हमारे समाज के तेज तर्रार युवा जिलाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता मया से अपने सभी साथियों के साथ शामिल होकर शोभायात्रा का मान बढ़ाया ,हमारे वैश्य समाज से श्री मनोज जायसवाल जी आये , हमारे वैश्य समाज से प्रखर वक्ता पूर्व अग्रहरि समाज के जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र अग्रहरि ने शोभायात्रा में शामिल होकर एकता का परिचय दिया , वही बस्ती से पधारे युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कसौंधन हिमान्शू कसौंधन भाजपा के सभास्द तारक जयसवाल ,हमारे समाज से राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्तोष कसौधन ने कार्यक्रम मे पहुचकर शोभायात्रा का मान बढ़ाया, एवं राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण कसौधन शामिल होकर शोभायात्रा का मान बढ़ाया पूर्व नगर पालिका चेयरमैन रुदौली अशोक कसौधन हमारे युवा प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता जी जो की हमारे समाज को जगाने का काम किया हमें उन पर गर्व है समाज को उनके ऊपर नाज है उनके लिये समाज का हर काम छोटा लगता है वो काम कितना भी बड़ा हो वो समाज के लिये न दिन न रात कभी नहीं देखते ऐसे अध्यक्ष पर हम सभी को गर्व होता है,ऐसे हमारे तेज तर्रार जिले के अध्यक्ष राजेन्द्रगुप्ता जो की उनके अथक प्रयास से महर्षि कश्यप #शोभायात्रा उनके ही प्रयास से इतनी भव्यता से होती चली आ रही है आज कसौधन समाज सोया था जिसको जगाने का काम हमारे जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया और जिले नहीं प्रदेश में टॉप से टॉप पर जाकर भव्य शोभायात्रा कराया जिसमे हम युवा कसौधन समाज से प्रदेश युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर है विजय_गुप्ता फैज़ाबाद जिसमे और साथ हमारे रामबाबूगुप्ता जी जो की हमारे अध्यक्ष भी है जिन्होंने अपना पूरा समय लगाकर न धन की चिन्ता न समय की चिन्ता करते हुए फैज़ाबाद में भव्य शोभायात्रा कराई आयोजित महर्षि कश्यप शोभायात्रा को भव्य से भव्य करवाया जिसमे हमारे कसौधन समाज फैजाबाद के जिलाध्यक्ष राजेन्द्रगुप्ता ने सभी को साफा पहनाकर स्वागत किया और बताया की समाज में बनिया भी साफा से सुसज्जित होते है उक्त कार्यक्रम में हमारे अयोध्या कसौंधन समाज के अध्यक्ष हिरालाल कसौंधन महामंत्री अनजनी कसौंधन पप्पू कसौंधन अजय कसौंधन जी एवं उनके सभी साथी ने मिलकर अयोध्या से आकर आयोजित शोभायात्रा में शामिल होकर आयोजन को भव्य बना दिया हमें पूरी अयोध्या टीम पर गर्व है हमारे समाज के हर समय अपना योगदान देने वाले दिलीप कसौधन दालमंडी एवं हम सबके समाज मे गजब का साहस रखने वाले नगर अध्यक्ष अयोध्या फैजाबाद के प्रदीप कसौधन प्रधान एवं हमारे हर समाज की हर सुख दुःख में हर वक़्त शामिल रहने वाले हमारे समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धुर्व कसौधन जी ने भाग लिया एवं हम सबके साथी तेजस्वी प्रखर वक्ता महामंत्री रामकृष्ण कसौधन जी ने जोरदार भागीदारी करके समाज को जागरूक किया हमारे युवा साथी पत्रकार पवन कसौधन ने सैकड़ों साथियों के साथ पहुचकर शोभायात्रा का मान बढ़ाया ,हम सबके साथी संगठन मंत्री आकाश कसौधन भी सभी साथियों के साथ पहुचकर शोभायात्रा मान बढ़ाया हमारे जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि ये शोभायात्रा महर्षि कश्यप जी की निरंतर चलती रहेगी इसको और भी भव्यता दी जायेगी महर्षि कश्यप जी की प्रेरणा से उमंग और ऊर्जा लेकर सबों को अपने मतभेद भुला कर समाज को एक सूत्र में बांधने का काम करें.शोभा यात्रा के दौरान अतिथियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया जो सभी स्वजातीय बन्धुओ को मिला सम्मान
शोभा यात्रा के दौरान समाज के वरिष्ठ लोगों को हमारे फैजाबाद के यशस्वी जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours