न्यूज़ रिपोर्टर जावेद अहमद सिद्दीकी


मसड़ा मोहन पुर में आठवी मुहर्रम को इमाम हुसैन की याद में तक़रीर का प्रोग्राम रखा गया ।जिसमें इमाम हुसैन की याद में तक़रीर हुई। इस तक़रीर में मसड़ा बाज़ार के लोगो के साथ   क्षेत्रीय गांव के लोगो ने बड़ी अक़ीदत से हिस्सा लिया । या अली या हुसेन के नारे लगाए गए।  इस तक़रीर में गांव के लोगो ने विशेष मेहमान के तौर पर सैय्यद मौलाना अनीश अशरफ,सैय्यद अज़ीज़ अशरफ को बुलाया था  और इस तक़रीर की निज़ामत मौलाना जलालुद्दीन ने की। और सेराज अज़हर,मौलाना अली हसन, क़ारी अख्तर,मौलाना वसीउल्लाह,मौलाना अकरम ने इमाम हुसैन , कर्बला और मुहर्रम के बारे मेंअपने विचार रखा। मो0 उमर सिद्दीकी,मो0 इमरान सिद्दीकी, मक़सूद अहमद सिद्दीकी,इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours