वीर शहीद सैनिको की याद में सैय्यद बशीर नेशनल इंटर कॉलेज बसखारी से कैंडल मार्च निकाल कर बसखारी और क्षेत्रीय लोगो ने वीर शहीदों को नम आंखों से बसखारी ब्लॉक में शहीद स्मारक पर कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी। पुलवामा हमला कायराना है ,आतंकियों को सबक सिखाना है । पाकिस्तान मुर्दाबाद ,भारतीय सेना ज़िंदाबाद जैसे नारे लगाते हुए पूर्वी चौराहे से वापस होते हुए बसखारी ब्लॉक में पहुच कर शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिको को नम आंखों से श्रद्धाजंलि दी गयी । इस कैंडल मार्च में सैय्यद फैज़ान अशरफ ,अजय पांडेय,गोपाल सोनी, एंजिल मिया,कुमेल सिद्दीकी,मास्टर मोइनुद्दीन सिद्दीकी,अदनान खान अददू, राम जी जायसवाल ,कमलेश साहू, ज़ुहेब खान,विजेंद्र यादव ,राम सागर यादव एडवोकेट,भीम सेन,वदूद खान, जीत बहादुर सोनी,मेराज अहमद ,अशरफ अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Home
Unlabelled
शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर दी गयी शहीद सैनिको को श्रद्धांजलि
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours