अंबेडकर नगर टांडा तहसील में होली मिलन समारोह में टांडा अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह में बोलते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता की पदवी प्राप्त बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन बीके श्रीवास्तव ने यह कहा की बार बेंच की मौजूदगी में होने वाले होली मिलन समारोह में वादकारियो की भी मौजूदगी होनी चाहिए समारोह में मौजूद टांडा उप जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने कहा की होली आपसी सद्भाव व भाईचारे का प्रतीक है ऐसे सभी समारोह की पहल अधिवक्ताओं का करना काफी सराहनीय है ऐसे हर अवसर पर देश की एकता अखंडता व भाईचारे का ही संदेश दिया जाना सर्वोपरि होगा टांडा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मोहम्मद जावेद सिद्दीकी की अध्यक्षता में कमला यादव व मोहम्मद मुकीम के संचालन में हुए टांडा अधिवक्ताओं के होली मिलन समारोह में सी ओ केके मिश्रा कोतवाल राम लखन वर्मा अलीगंज s.o. टांडा नायाब तहसीलदार मंगल देव शुक्ला समेत अधिवक्ताओं व तहसील से जुड़े लोगों की काफी अच्छी भागीदारी रही इस अवसर पर बार व बेंच से जुड़े लोगों की
उपाधि पत्र का विमोचन भी हुआ
Post A Comment:
0 comments so far,add yours