अब्दुल्लाह शेख
आज़मगढ़
आज़मगढ़: शिक्षा क्षेत्र सठियाव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कस्बासराय में शनिवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं को परीक्षा फल का वितरण किया गया।साथ ही विद्यालय में प्रथम स्थान पाने वाले को घड़ी व टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया।
बेशिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों की वार्षिक परीक्षा के पशचात आज परीक्षाफल वितरण का समय का निर्धारित किया गया था।जिसके अनुपालन में सभी छात्रों को अंकपत्र दिया गया। अंकपत्र का वितरण ग्राम प्रधान व भाजयुमो जिलामहामंत्री इस्माईल फारूकी के हाथों से किया गया। विद्यालय में नामांकित सम्पूर्ण छात्र संख्या 115 लोगों को अंकपत्र दिया गया।अंकपत्र पाकर बच्चों के चेहरे मुस्कान देखने को मिली वहीं सबसे अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी को घड़ी व टीशर्ट दे कर हौसलाअफजाई की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक डॉ कमर हैदर,रामकुँवर,हाशिम हुसैन,उषा देवी,पूनम देवी,हंसनाथ कुमार,सुमन देवी,नसीम,बस्सन,रहबर आदि समस्त अभिभावक उपस्थित रहे
आज़मगढ़
आज़मगढ़: शिक्षा क्षेत्र सठियाव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कस्बासराय में शनिवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं को परीक्षा फल का वितरण किया गया।साथ ही विद्यालय में प्रथम स्थान पाने वाले को घड़ी व टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया।
बेशिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों की वार्षिक परीक्षा के पशचात आज परीक्षाफल वितरण का समय का निर्धारित किया गया था।जिसके अनुपालन में सभी छात्रों को अंकपत्र दिया गया। अंकपत्र का वितरण ग्राम प्रधान व भाजयुमो जिलामहामंत्री इस्माईल फारूकी के हाथों से किया गया। विद्यालय में नामांकित सम्पूर्ण छात्र संख्या 115 लोगों को अंकपत्र दिया गया।अंकपत्र पाकर बच्चों के चेहरे मुस्कान देखने को मिली वहीं सबसे अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी को घड़ी व टीशर्ट दे कर हौसलाअफजाई की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक डॉ कमर हैदर,रामकुँवर,हाशिम हुसैन,उषा देवी,पूनम देवी,हंसनाथ कुमार,सुमन देवी,नसीम,बस्सन,रहबर आदि समस्त अभिभावक उपस्थित रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours