अम्बेड़कर नगर : प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आमजन का मोंह भाजपा से भंग हो रहा है,अब जनता आशा भरी निगाह से गठबंधन की ओर देख रही है भाजपा के शासन काल में जहां महंगाई चरम सीमा पर है, विकासदर पचास सालो में सबसे कम स्तर पर , बेरोज़गारी चरम पर , गऱीबी उन्मूलन की योजना लाने में आसफल रहे , कालाधन की बात पर मुँह छिपाते फिर रहे हैं , विदेश नीति अभी तक कि सबसे फ़िसड्डी रही साहब सिर्फ विदेश जनता के पैसे से घूम कर चले आते हैं , डीजल पेट्रोल के दाम में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है वहीं जीएसटी नोटबंदी विपरीत असर व्यापारियों एव युवाओं पर भी पड़ रहा है जहाँ व्यापारियों का व्यापार खत्म हो रहा है वहीँ  पचासों लाख युवा बेरोज़गार हो गए हैं अर्थव्यवस्था पर अभी तक    ख़राब हाल से गुज़र रही हैं , किसानों को सरकार ने ड़ेढ गुना आय की बात कर के छला हैं महिलाओं पर अपराध की बाढ़ सी आ गई हैं बलात्कार एवं हत्या की खबर प्रतिदिन समाचार माध्यमों से आ रही हैं  केंद्र और प्रदेश की सरकार बेलगाम हो गई हैं जनता ने चौकीदार और ठोंकीदार को बदलने और नया प्रधानमंत्री देने का मन बना लिया हैं । उक्त बातें सपा नेता एवं समाजवादी पार्टी के आइटीसेल प्रभारी /उपाध्यक्ष सैय्यद नबी हसन उरूज नें प्रेसवर्ता  करते हुए कही। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भाजपा सरकार से युवाओं का मोहभंग हो चुका है,बेरोजगार युवा अब हताश हो चुके हैं और आशा भरी निगाहों से युवा मज़बूत विकल्प गठबंधन की ओर देख रहे हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours