रिपोर्ट राजकुमार शर्मा
सुल्तानपुर: जनपद की सामाजिक संस्था अंकुरण फॉउंडेशन इस लॉकडाउन में अपने सामाजिक कर्तव्यों का पूर्ण निर्वहन कर रही है। जरूरतमन्दों को राशन वितरण बड़े पैमाने पर अबतक करीब 700 से अधिक परिवारों को वितरण,लावरिश शवो का अंतिम संस्कार,असहायों की सेवा के साथ आज ब्लड बैंक के रक्त की कमी न हो इसके लिए रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया। पूरी सावधानी के साथ संस्था के 10 सदस्यों ने बारी बारी से जाकर रक्तदान किया।डॉ.आशुतोष ने बताया कि संस्था द्वारा अभी आगे भी हफ्ते में दो बार 10 लोग एक दिन में बारी- बारी से जाकर रक्तदान करेंगे।आज रक्तदान करने वाले में जितेंद्र श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, निशान्त सिंह, आयाम दीपक, सत्यम मिश्रा, दीपक जायसवाल, रजत कुमार, रीतेश रजवाड़ा, आरिफ खान, अमृता चित्रांशी रहे।आरिफ खान ने O+VE फ्रेश ब्लड के लिए रोजा रहकर भी रक्तदान किया।
संस्था के सदस्यों ने सभी से अपने सामाजिक कर्तव्यों के निर्वहन की अपील की है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours