विलेन बाल गोविंद बंजारा ने लोगो की मदद के लिए बढाया हाथ


अम्बेडकर नगर


कोरोना वायरस के भयानक संकट मे लॉक डाऊन के समय में भोजपुरी फिल्म के विलेन बालगोविन्द बाजरा उर्फ रणवीर राजा का सराहनीय योगदान कहे जो टेक्नीशियन को  जरूरत हो आये सम्मान ले जाए  भोजपुरी फिल्म के बाल गोविंद बंजारा उर्फ रणबीर सिंह राजा ने कहा कि स्टार बड़ा नहीं हूँ।लेकिन दिल बड़ा रखता हूँ।कोरोना  वायरस जैसे भयानक वीमारी को लेकर के देश के प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाऊन लगाया गया है।जिसमे सभी को कुछ न कुछ परेशानी हो रही है।मगर जान है तो जहाँन है।सुरक्षा बहुत जरूरी है। अभिनेता ने दरिया दिली दिखाते हुए कहे कि आज हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री में भी बहुत से लोगो को समस्या हो रही है मैं स्टार तो नही हूँ फिर भी जो टेक्नीशियन को खाने की परेशानी हो वह मेरे ऑफिस से आ कर कुछ सहयोग ले जा सकता है यह भी कहे की आज हिंदी फिल्मो के स्टार लोग सहयोग कर रहे है उसी तरीके से हमारे भी स्टार को आगे आकर सहयोग करना चाहिए  आखिर में कहे मैं स्टार नही हूँ फिर भी जितनी शक्ति है मदद करता रहूँगा बाल गोविंद के यह कार्य से लोगो मे एक ओर जहा सहयोग    मिलेगी तो वही दूसरीओर इनके कार्यो की भी तरीफ हो रही है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours