अंबेडकर नगर।उर्दू के महान शायर राहत इंदौरी के निधन पर सितारे उर्दू एवार्ड से सम्मानित मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कालेज हसंवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने दुःख प्रकट किया है। असलम खान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा डॉक्टर राहत इंदौरी हिंदुस्तानी शायरी के एक रोशन चिराग थे। उनकी शायरी की धार जितनी तेज़ थी उतनी ही खुशगवार भी थी। उन्होंने न सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के तरीबन सारे मुल्कों में अपनी शायरी का लोहा मानव चुके थे।इनके बगैर शायद ही कोई मुशायरा मुकम्मल होता होगा,और हम जैसे लाखों लोगों के लिए शायरी की एक चलती फिरती यूनिवर्सिटी थे।उनका हर एक शेर श्रोताओं के ज़हन में उतर जाता था।उन्होंने राजनीति हो या देश प्रेम हर मौज़ू पर शेर कहे थे।यहाँ तक की बॉलीवुड में  भी ये अपने गीतों से चार चाँद लगा चुके हैं।मुन्ना भाई एमबीबीएस, मिशन कश्मीर और न जाने ऐसी कितनी फ़िल्मों के गीत लिखे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours