संवाददाता फैमी अब्बास अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर - टाण्डा विधानसभा हरसम्हार ग्राम में आयोजित ग्राण्ड HCL क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन समारोह में आयोजकों के बुलावे पर टाण्डा के पूर्व विधायक स्व अजीमुलहक पहलवान के पुत्र मुसाब अज़ीम ने मुख्य अतिथि के रूप में टूर्नामेंट का उदघाटन किया। मुसाब अज़ीम के टूर्नामेंट में पहुंचने पर कमेटी के लोगो ने भव्य स्वागत कर के आभार व्यक्त किया।
स्वागत से अभिभूत मुसाब अज़ीम ने कमेटी के लोगो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है खेल खुद से मानव सिर्फ शारीरिक अपितु मानसिक रूप से भी फिट रहता है और इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है।
उद्घाटन समारोह में मुसाब अज़ीम के साथ मुख्य रूप से नदीम अख्तर, कामरान, मो शादाब, वासिफ अंसारी, मो साकिब, आदि के साथ खेल ग्राउंड में सैकड़ो की तादाद में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours