अम्बेडकरनगर जनपद : टाण्डा हयातगंज स्थिति निकट आज़ाद टेलर्स कल्लू पन्नी वाले की दुकान को अजमन पुत्र अतिउल्ला के द्वारा बीती रात्रि 23 जनवरी शनिवार को जेसीबी मशीन से गिरवा कर क्षत्रिग्रस्त कर दिया गया जिसके सम्बंध में पीड़ित दुनाकदार ने टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर प्रकरण से अवगत करवाया यहां से हम आपको बताते चलें उक्त दुकान का विवाद पहलें से न्यायालय में लामबंद है. जहां न्यायालय के द्वारा पहले से यथास्तिथ बरकरार रखने का आदेश भी जारी है जिसके बावजूद विपक्षी के द्वारा बीते कुछ मांह पूर्व में दुकान के भीतर एसिड फेंकने के मामले की शिकायत भी दर्ज करवाई गयी थी वही उक्त दुकान का न्यायालय के द्वारा स्टें होने के बाद भी न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की गयी वही न्यायालय में उक्त सम्बंध के विषय में फरवरी मांह में तारीख भी लगी हुई है। प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार रात्रि समय लगभग दो बजें के आस पास विपक्षी अजमान पुत्र अतिउल्ला निवासी मोहल्ला हयातगंज के द्वारा विद्युत सप्लाई बंद करवाकर उक्त दूकान को जेसीबी मशीन से गिरवा दिया गया जिसकी सूचना दुकानदार को प्रात: में मिलने पर तत्काल प्रभाव से टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को प्रर्थनापत्र देकर अवगत करवाया वही दुकानदार ने दुकान के सामनें दुकान चलाने के उद्देश्य से फिलहाल एक गुमटी रखवा दी गयी है खबर लिखे जाने तक फिलहाल अभी उक्त प्रकरण से सम्बंधित किसी के गिरफ्तार होने की कोई जानकारी प्राप्त नही हो सकी है।
Home
Unlabelled
विवादित दुकान का स्टें न्यायालय में लामबंद होने के बाद भी शनिवार बीती रात्रि लगभग दो बजें दुकान को जेसीबी मशीन से ढ़हा दिया गया-जबकि न्यायालय में फरवरी मांह में पेशी भी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours