*संवाददाता मोकीम खान*


किछौछा। नगर पंचायत किछौछा अंतर्गत टैक्सी स्टैंड की नीलामी के लगने वाली बोली बुधवार को दूसरे दिन 91 लाख 30 हजार पर स्थगित हुई जबकी नीलामी के लिए तीसरे दिन का बोली लगने के लिए शेष बचा है। टैक्सी स्टैंड के लिए नीलामी में बुधवार को चार ठेकेदार विंध्याचल सिंह, किन्नर प्रसाद सिंह, राम प्रताप यादव, अजय प्रताप सिंह ने प्रतिभाग किया बीते मंगलवार से पहले दिन की बोली लगनी थी लेकिन दो ठेकेदार होने के चलते कोरम के अभाव में नीलामी की बैठक को स्थगित कर दिया गया था बुधवार को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष शबाना खातून की अध्यक्षता में टैक्सी स्टैंड की नीलामी के लिए बैठक की गई बैठक में तहसीलदार टांडा बंशराज व अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह की देखरेख में हुआ इस नीलामी का संचालन लिपिक अभिषेक यादव ने किया नीलामी की बोली की शुरुआत पहले राउंड में 70 लाख से शुरू हुई तथा यह बोली क्रमशः 47 राउंड तक चली 47 वें राउंड में रामप्रताप ने 91लाख 30 हजार की बोली बोली। उसके पश्चात किसी भी ठेकेदार ने अग्रिम बोली नहीं लगायी पिछले वर्ष टैक्सी स्टैंड की नीलामी एक करोड़ 51 लाख में हुई थी बोली कम लगने का कारण इस बार दो माह देरी से नीलामी की बोली लगने के चलते बताई जा रही है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे दिन की बोली लगकर स्थगित हो गई है। गुरुवार को तीसरी और आखिरी दिन की बोली लगाई जाएगी

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours