संवाददाता मोकीम खान 


किछौछा। बसखारी की मुख्य बाजार में अतिक्रमण होने के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसमें कई बार गंभीर मरीजों को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस स्कूली बच्चों की बसें फंस जाती हैं। इससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे निजात के लिए प्रशासन ने कई बार प्रयास किया प्रयास में सफल भी हुए लेकिन हफ्ता 10 दिन महीना बाद अतिक्रमणकारी फिर उसी दशा पर आ  जाते है। अब देखना यह है। कि शासन से मिले निर्देश पर नगर पंचायत किछौछा प्रशासन अतिक्रमण हटाने में सफल हो पाता है। हालांकि सोमवार को अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह, लिपिक अभिषेक यादव, तथा राकेश प्रजापति सहित प्रशासन के साथ बसखारी बाजार में पहुंचे जहां उन्होंने रास्ते पर अवैध अतिक्रमण किए दुकानदारों का लगभग 10,000 चालान काटते हुए चेतावनी दी अगर समय रहते अतिक्रमण नहीं हटा तो बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा इस संबंध में अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नगर में कई स्थानों पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। सभी अतिक्रमणकारियों को 12 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटा लेने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर पंचायत खुद अतिक्रमण ध्वस्त करेगी इस पर आने वाला खर्च भी अतिक्रमणकारी से वसूल किया जाएगा

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours