सुल्तानपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर बालचंदपट्टी में महिला से मारपीट गाली गलौज बाउंड्री वॉल दीवार तोड़ने एव जान मारने की धमकी में चार लोगों के खिलाफ दोस्तपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ पीड़ित महिला जमीला खातून ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया बताया कि हमारे पूर्वजों के द्वारा बनाई गई बाउंड्री वॉल दीवार को जबरदस्ती दबंगई के बल पर 10 सितंबर 2025 को 9:30 बजे सैयद नौशाद पुत्र जहीर हुसैन, मो अहमद उर्फ झगड़ू अफसर पुत्रगण, मद्दन जमाल पुत्र खालिक निवासी उपरोक्त ने हमारी भूमि में नाली बनवाने के लिए हमारी बनी हुई बाउंड्री वॉल दीवाल को जबरदस्ती गिरा दिया इसकी वीडियो साक्ष्य के रूप में मौजूद है जब मना किया तो हमें गाली गलौज देते हुए लात घुसो से मारने पीटने लगे जान से मारने की धमकी देते भाग गये। थानाध्यक्ष दोस्तपुर अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours