*किछौछा संवाददाता।* विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद मखदूम अशरफ सिमनानी रहमतुल्ला के 636 में वार्षिक उर्स कार्यक्रम 23 अगस्त से प्रारंभ होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुये इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ ने बताया कि 22 अगस्त को मेला उद्घाटन तथा 29 अगस्त को मेले का समापन दाखौल रस्म के बाद होगा। उर्स मेले के 23 अगस्त को मलंग शाह बाबा के सज्जादानशीन आलम शाह मलंगो के साथ अस्ताना पर पहुंचकर चादर पोशी करेंगे। उर्स के 25 अगस्त को सैयद हसीन अशरफ आस्थाने आलिया पहुंचकर देश में अमन चैन के लिए विशेष दुआ करेंगे।उर्स के 26 अगस्त को अस्ताना के मुतवल्ली हजरत
मौलाना सैयद शाह मोहिद्दीन अशरफ अशरफी जिलानी रश्म गागर पोशी कर खिरका तथा छडी मुबारक का दीदार करायेगे। 27 अगस्त को सुबह में अस्ताना पर महफिले समा का प्रोग्राम होगा बाद नमाज असर को हजरत मौलाना सैयद शाह फखरुद्दीन अशरफ अशरफी जिलानी खिरका पोसी अदा करेंगे।उर्स के 28 अगस्त को आस्ताने पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम होगा। 29 अगस्त को दाखौल रस्म के साथ उर्स का समापन होगा।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours