मोकीम खान


*किछौछा संवाददाता।* पूरे देश मे आजादी के 75 वर्ष गांठ के महापर्व की धूम झोपड़ियों से लेकर महलो तक रही। तिरंगे झंडे को फहराने की ललक गलियों से लेकर चमचमाती सड़कों पर भी दिखी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बसखारी क्षेत्र में आजादी का पर्व मनाया गया। वही नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से चेयरमैन पद के भावी प्रत्यासी गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू कबाड़ वाले के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोगों ने चार पहिया वाहन तथा दो पहिया वाहन से  गौरव यात्रा निकाली। यह यात्रा उनके आवास बसखारी के शिकारी टोला से निकल कर बसखारी की सड़कों पर गश्त करते हुवे दरगाह करबला मैदान तथा किछौछा की सम्पूर्ण गलियों से होते हुए वापस बसखारी आकर संपन्न हुआ इस मौके पर आस पास के सभी समुदाय के लोग शामिल होकर तिंरगा की शान को बढ़ाने का काम किया इस मौके पर समाजसेवी नितिन बर्मा, समाजसेवी, फैज़ान कुरैसी, अली रज़ा फ़ैज़ी, धनस्याम मद्देसिया, मोलना राइस, राजेंद्र उर्फ़ लम्बू अग्रहरी, अनीश असरफ, सोनू अग्रहरी, मोनु अग्रहरी, दिलीप कन्नौजिया, मनोज कन्नोजिय, मोलना हनीफ़, नूर आलम, मोहिब खान, अब्दुल समद उर्फ़ गुड्डू खान जंगबहादुर खान, कलाम शाह

इरफ़ान डॉक्टर ख़ानदानी हकीम,

भीमसेन कशोधन,


*ओमकार के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकालकर मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव*


*किछौछा संवाददाता।* आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए कई प्रकार के आयोजनों के साथ क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा के दौरानडीजे पर बजने वाले देश भक्ति के गीतों एवं देश भक्ति के नारों से नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा,हंसवर, शुकुल बाजार आदि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में  तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया गया। इस तिरंगा यात्रा में डीजे पर बजने वाले देशभक्ति गीतों एवं लगने वाले गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र देशभक्ति में सरोबोर नजर आया। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में युवा भाजपा नेता समाजसेवी ओमकार गुप्ता के द्वारा तिरंगा यात्रा को निकाले जाने की तैयारियां कई दिन पूर्व ही शुरू हो चुकी थी। 15 अगस्त की सुबह जैसे ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लाल किले पर झंडारोहण किया गया।वैसे ही युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता ने नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित अपने कैंप कार्यालय पर झंडारोहण कर हजारों की संख्या में जुटे अपने समर्थकों के साथ देशभक्ति गीतों एवं गगनभेदी नारों के साथ मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकालकर क्षेत्र के लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित कैंप कार्यालय से ओमकार गुप्ता के द्वारा आजादी के जश्न को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए निकाला गया जुलूस पूरे नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण करते हुए नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा कैंप कार्यालय पर समाप्त हुआ।इस दौरान युवा भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी ओमकार गुप्ता ने आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अमर शहीद जवानों की कुर्बानियों को याद किया। और सभी से राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने का आवाहन करते हुए कहा कि देश के मुखिया नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मनाए जाने वाले आजादी के इस अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए आप सभी का सहयोग सराहनीय है। साथ आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के बाद अपने घरों पर लगाए गए तिरंगे झंडे को ससम्मान उतारने एवं एक अपने घरो में सुरक्षित स्थान पर रखने का का भी  कार्य करने की भी अपील युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता के द्वारा की गई। आजादी के अमृत महोत्सव में ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह,वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव,समाजसेवी नीतीन वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाकिर हुसैन, उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विकास मोदनवाल, जे आर पी सी के जिला अध्यक्ष शिफत हुसैन,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष शबाना खातून, आरटीआई कार्यकर्ता रणविजय सिंह विसेन, ग्राम पंचायत सचिव विकास श्रीवास्तव आज संभ्रांत नागरिकों ने भी अपने आवास एवं कार्यालय पर झंडा फहरा कर आजादी के 75 वें जश्न को धूमधाम के साथ मनाया। और सरकार के आजादी के अमृत महोत्सव के थीम हर घर तिरंगा को साकार किया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours