संवाददाता फैमी अब्बास
*अंबेडकर नगर*- बसखारी के कस्बा क्षेत्र दरगाह और किछौछा में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बाइक और कार रैली निकाली गई है। आपको बता दें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर समाजसेवी गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू कबाड़ वाले और उनके बेटे फैज़ान कुरैशी की अध्यक्षता में बाइक और कार रैली निकाली गई है जिसमें कस्बे के कई युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है आपको बता दें कि बाइक रैली में मुख्य अतिथि समाजसेवी गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू कबाड़ वाले रहे बाइक रैली बसखारी चौराहा, पूर्वी चौराहा, किछौछा दरगाह होते हुए बसखारी पूर्वी चौराहा सब्जी मंडी तक पहुंची बाइक रैली में जोर शोर से भारत माता कि जय एवम् वन्दे मातरम् के नारे भी लगाए गए । इसी बीच क्षेत्र की जनता उन्हें अलग-अलग तिरंगा यात्रा निकाली जिसे सुबह से शाम तक रोड पर तिरंगा एवं भारत माता की जय कारे ही सुनाई दिया आपको बता दें कि गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू कबाड़ वाले ने सभी देशवासी एवं क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू कबाड़ वाले, वरिष्ठ समाजसेवी नितिन वर्मा, अनीश अशरफ, सोनू अग्रहरी, मोनू अग्रहरी, दिलीप कनौजिया, मनोज कनौजिया, मौलाना हनीफ, नूर आलम, मोहिब खान, अब्दुल समद उर्फ गुड्डू खान, जंग बहादुर खान, डॉक्टर इरफान, कलाम शाह, इरफ़ान डॉक्टर ख़ानदानी हकीम,भीमसेन कशोधन आदि क्षेत्रवासी गण मौजूद रहे ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours