संवाददाता मोकीम खान
मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े हुए थे आम जनता से जुड़कर वे राजनीति करते थे। रईस खान
किछौछा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पति चंद्रभान यादव के नेतृत्व में मंगलवार को किछौछा में स्थित मधुबन मैरेज़ हाल में सपाइयों ने श्रद्धांजलि सभा की चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनके कार्य को याद किया सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए टांडा विधायक राममूर्ति बर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, एवं केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने जनता की सेवा की वे आजीवन सांप्रदायिकता के खिलाफ खड़े रहे।
सपा के कद्दावर नेता राइस खान ने कहा मुलायम सिंह का लंबा राजनीतिक जीवन था वे एक ऐसे नेता थे जो जमीन से जुड़े हुए थे आम जनता से जुड़कर वे राजनीति करते थे और कड़े फैसले लेने में कभी पीछे नहीं हटे ऐसे राजनेता के जाने से भारतीय राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, फिरोज अहमद सिद्दीकी, जंग बहादुर, मुसाब अज़ीम, पूर्व चेयरमैन दुर्गावती यादव, फैजान खान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजमन भारती, दस्तगीर अंसारी, मक्की सुभानी, आलम खान, अकील खान, माजिद खान, शहंशाह खान, फैसल खान, सुबहानी खान, अरशद खान, आसिफ सिद्दीकी, रहीक सिद्दीकी, नूरआलम सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours