अम्बेडकरनगर। बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए अम्बरीष सिंह नायब तहसीलदार टाण्डा ने बड्डूपुर, खैरपुर,अमीनपुर में असहाय, वृद्ध, विधवा, पात्र को चिन्हित कर ठंड से निजात दिलाने के लिए कम्बल वितरित किया, कम्बल पाकर लोगो के चेहरे खिल गए,कम्बल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अम्बरीष सिंह नायब तहसीलदार टाण्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। सर्दी के इस मौसम में गरीबों को गर्म कपड़े वितरण करना सच्ची मानव सेवा है। यह कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है। उन्होंने ने कहा कि इस गलन भरी ठंड में कंबल वितरण से बड़ा पुनीत कार्य कुछ नहीं हो सकता।गरीबों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है।समारोह में 50कंबल वितरित किए गए।नायब तहसीलदार अम्बरीष सिंह की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। गांव के वृद्ध एवं असहाय इस नेक कार्य के लिए उनको दुआएं देते हुए नहीं थक रहे हैं।

Share To:

Post A Comment: