बसखारी अम्बेडकरनगर। शिक्षा क्षेत्र बसखारी में स्थित वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया का एजुकेशनल शैक्षिक भ्रमण विद्यालय से दिल्ली गया जहां पर छात्र-छात्राओं ने नई दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किला गुरुद्वारा साहिब बंदगी ,इंडिया गेट राष्ट्रपति भवन ,संसद भवन  आगरा में ताजमहल का शैक्षिक भ्रमण कर विस्तृत जानकारी हासिल की टूर से छात्रों बौद्धिक विकास होता है ऐतिहासिक पैलेस की जानकारी मिलती है प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने बताया कि शुक्रवार को गए टूर में  छात्रों ने ऐतिहासिक पैलेस का भ्रमण किया वहां के बारे में विस्तृत जानकारी इस मौके पर छात्रों में मो अशरफ अतुल कुमार तिवारी शबनूर अरीबा साधना रमन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद है

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours