अम्बेडकरनगर। थाना बसखारी क्षेत्र के रसूलपुर दरगाह निवासी सैय्यद नूरुद्दीन अशरफ ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि उनके पिता की मजार के पास की दीवार बारिश के कारण गिर गई थी। उसी स्थान पर वे अपनी जमीन की मरम्मत व पावा सही कर रहे थे। इसी दौरान नफीस खादिम और मुन्ना मैनेजर जो अशरफ नियां के मैनेजर बताए जाते हैं। कथित तौर पर सैय्यद हम्माद अशरफ के इशारे पर पहुंचकर दीवार और पावा गिराने लगे। जब नूरुद्दीन अशरफ ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी डंडा और लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार इस हमले में उनके पैर में गंभीर चोटें आईं और फ्रैक्चर भी हो गया। पीड़ित का कहना है कि घटना की सूचना उन्होंने उसी दिन यानी 12 सितम्बर 2025 को थाना बसखारी में लिखित रूप से दी थी लेकिन स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि विपक्षियों के प्रभाव में पुलिस शिकायत को दबा रही है। इससे आरोपियों का मनोबल बढ़ गया है और वे आए दिन मारपीट व गाली गलौज करते रहते हैं। नूरुद्दीन अशरफ ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उनके चोटों का चिकित्सीय परीक्षण कराया जाए और विपक्षियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त विधिक कार्रवाई की जाए। उन्होंने आशंका जताई है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो विपक्षीगण किसी भी समय उनके साथ बड़ी अप्रिय घटना कर सकते हैं।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours