ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास
अंबेडकरनगर। ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले गरीब श्रमिकों की मदद कर कांस्टेबल संतोष कुमार सरोज ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश की है। अपनी ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक दायित्व निभाते हुए उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न और आवश्यक सामग्री वितरित की।कांस्टेबल के सहयोग से गरीब मजदूरों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ दिखाई दी। स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की ऐसी संवेदनशील छवि समाज में विश्वास और सम्मान को बढ़ाती है।
कांस्टेबल सरोज ने कहा कि “जरूरतमंदों के काम आना ही सबसे बड़ा धर्म है।”
उनकी यह पहल क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है और समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रही है।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours