लोकतंत्र में जनता का वोट ही सबसे बड़ी ताकत है, और इस ताकत को सुरक्षित व सशक्त बनाना हम सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए मुसाब अज़ीम ने SIR फॉर्म भरकर मतदाता सूची के प्रति जागरूकता और सहभागिता का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि “आपका वोट—आपकी आवाज़, आपकी पहचान है। वोट सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक जिम्मेदारी भी है।”
इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने, सुधार कराने और मतदान के महत्व को समझाने के लिए प्रेरित करना है। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से युवाओं और नए मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ऐसे प्रयास महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours