ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास
अम्बेडकरनगर। पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस झंडा दिवस कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने ध्वजारोहण कर समारोह की औपचारिक शुरुआत की।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को डीजीपी उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़कर सुनाया तथा पुलिस ध्वज के इतिहास, सम्मान और इसके मायने पर प्रकाश डाला।
SP ने सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्यों के प्रति निष्ठा, अनुशासन और प्रतिबद्धता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ध्वज केवल प्रतीक नहीं, बल्कि पुलिस बल की शौर्य, सेवा और समर्पण की परंपरा का परिचायक है।
कार्यक्रम में परेड निरीक्षण, ध्वज को सलामी एवं पुलिस बल की गौरवशाली परंपराओं को नमन किया गया।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours