अंबेडकरनगर। शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते महत्व को लेकर आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन एआई इन एंटरप्रेन्योरशिप एंड एकेडमिक्स में अंबेडकरनगर के लिए गौरव का क्षण देखने को मिला। वेस्ट्रिज हिल्टन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मकोइया के प्रधानाचार्य मो. मोहसिन खान को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, शैक्षणिक नवाचार और संस्थागत विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए “पायनियर लीडर अवार्ड–2026” से सम्मानित किया गया।

यह राष्ट्रीय सम्मेलन 18 जनवरी 2026 को नोयडा में आयोजित हुआ, जिसमें देशभर से शिक्षा जगत और उद्यमिता से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम में एआई के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, कौशल विकास और भविष्य की चुनौतियों पर व्यापक चर्चा की गई।

मो. मोहसिन खान को यह सम्मान महार्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा तथा ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट, मेरठ द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। आयोजकों ने कहा कि मो. खान ने आधुनिक तकनीक, अनुशासन और नवाचार के जरिए विद्यालय को नई पहचान दिलाई है, जो अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए प्रेरणास्रोत है।

सम्मान मिलने पर मो. मोहसिन खान ने इसे पूरे विद्यालय परिवार और क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था की उपलब्धि बताते हुए कहा कि भविष्य में एआई आधारित शिक्षा को और मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

उनकी इस उपलब्धि पर शिक्षकों, अभिभावकों और क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours