अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरपुर किछौछा के बसखारी क़स्बा से इस्लाम धर्म के पवित्र स्थान मक्का मदीना मे उमरा पर जाने वाले यात्रियों को मौलाना सैय्यद अनीश अशरफ की अध्यक्षता में मदरसा जामिया बीवी सुलता खातून लिलबनात बसखारी में जलसे का आयोजन कर सम्मानित किया गया ।बसखारी से उमरा पर जाने वाले सदस्यों का काफिला 23 दिसम्बर शनिवार सुबह 9:00 बजे मुम्बई के लिए रवाना होगा। तथा 26 दिसम्बर को मुंबई से मक्का मदीना के लिए टीम प्रस्थान करेगी।इस अवसर पर मौलाना अनीस अशरफ ने कहा कि खुदा के रहमोकरम से उमरा पर जाने वाले लोगो की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।जो सबसे पुनीत कार्य है। सभी लोगों को मानवता की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। यह काफिला 26 दिसम्बर से 9 जनवरी तक मक्का मदीना में रहेगा तथा अज़ीज़ अशरफ ने उमरे पे जाने वाले 42 लोगो का इस्तेकबाल किया इस अवसर पर उमरा पर जाने वाले दरदाना खातून ,फातिमा बेगम, सैय्यद खलीक असरफ, रियाज अहमद ,सती बुल्लाह, सैय्यद आसिफ अशरफ, अशरफ अली ,सैय्यद जावेद, सैय्यद अली रजा, मोहम्मद इब्राहिम ,मोहम्मद अख्तर, सैय्यद अजीज असरफ, अनीस असरफ, साबरी निशा मंजूर अली के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
Home
किछौछा अम्बेडकरनगर
मौलाना अनीस अशरफ की तरफ से उमरे पे जाने वाला 42 लोगो का काफिला बसखारी से 23 दिसंबर को रवाना होगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours