मुंबई से अजय शर्मा की रिपोर्ट
बारिश ने मुंबई को चारों तरफ से घेर लिया है या एैसा भी कहा जा सकता है कि बारिश का मुंबई वासियो पर कहर, जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त ठप इन्द्र देव के क्रोध के आगे सबकी हार
मुम्बई महानगर पालिका के सारे दावे भी फ़ेल गुट्टर नाले, छोटे पुल बारिश कि गिरफ़्त में आ चुके हैं एक नज़ारा देखने को मिला कि महानगर पालिका कि एक चौकी सान्ताक्रुज़ पूर्व हनुमान टेकडी गेट नम्बर एक के पास है सर्विस रोड पर बारिश का पानी इस तरह जमा हो चूका है कि मानो स्वीमिन्ग पुल बन गया हो यहाँ पर गट्टर कहिं दिख नहीं रहा है कभी कोइ बड़ा हादसा हो सकता है क़्यूकि नज़दीक में ही पी डब्लू डी का बड़ा नाला है जो सीधे समंदर में मिलता है सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं अधिकारी गट्टारी मना रहे हैं क्या ऐसा जनता का मानना है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours