अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा कि निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती शबाना खातून पत्नी सैययद गौस अशरफ ने लगातार 3 बार निर्दल प्रत्याशी के रूप में जीत कर नया इतिहास रचा है ।राजनीतिक पार्टी  नगर निकाय चुनाव में 1995/96 से आरक्षण लागू होने के बाद से पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़ाना शुरू किया है।वहीं निर्दल प्रत्याशी के रूप मे शबाना खातून ने वर्ष 2006 में पहला चुनाव लड़ा।वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष शबाना खातून के पति सैय्यद गौस अशरफ क़द्दावर नेता के रूप में अपना पहचान रखते है। बसपा से नाता तोड़ सपा मे आये गौस अशरफ किछौछा के राजनीत के साथ जिले मे दवदबा रखने वाले नेताओ मे वेशुमार माने जाते है।सपा मे आने से सपा जहाँ मजबूत हुई है वही राजनीतिज्ञ पार्टीयाँ यह मानने को मजबूर हो गई की गौस अशरफ की ज़मीन बहुत मज़बूत है। जिसका जीता जागता प्रमाण रहा कि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा सीट अनारक्षित होने के साथ साथ सपा, बसपा ,भाजपा, कॉंग्रेस के साथ ही सभी प्रत्याशीयो की ज़मानत ज़ब्त करा दिया है। जिसे गौस अशरफ की राजनीतिज्ञ हैसियत का एहसास होने सौभाविक है। जिससे सपा के राष्ट्रीय अधयक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने ख़ुद ही गौस अशरफ एवं शबाना खातून को सपा की सदस्यता दिलाई।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours