अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर के अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध किछौछादरगाह शरीफ में सोमवार देर रात को ताबड़तोड़ पेशेवर चोरों के गिरोह ने तीन मस्जिदों में दान पेटिका का ताला तोड़कर ढाई लाख नगद पार कर दिया। लगातार दुकानों में हो रही चोरी के बाद तीन धार्मिक स्थलों पर चोरी की घटना से पुलिस महकमे की सक्रियता की पोल खुल गई है। फिलहाल इस मामले में बसखारी थाना पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तफ्तीश जुट गई है।
बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा बसखारी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन नींद उड़ा रखी है । बीते लगभग एक माह में लगभग तीन दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं दरगाह शरीफ में और आसपास के क्षेत्रों में घट चुकी हैं जिसमें किसी भी घटना का स्थानीय पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। बताते चलें कि बीते 11जनवरी को दरगाह शरीफ में चोरी करते समय रंगे हाथों दो चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर बसखारी पुलिस के हवाले कर दिया था जिसमें से चोरों का मास्टरमाइंड गिरोह का सरगना अशफाक पुत्र मुर्तजा निवासी दरगाह लाकप से ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था ।उसकी खोजबीन में पुलिस ने खूब हाथ पर पटका फिर भी वह पुलिस के हाथ नहीं लगा ।उसके बाद भी लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती गई ।बीती रात दरगाह शरीफ के मुख्य आस्ताने पर रखी गई दान पेटिकाओ का ताला तोड़कर लाखों रुपए दान के चोरों ने उड़ा दिया।घटना ब्ब्ज्ट कैमरों में कैद हो गई ।जब सुबह आस्ताना खोला गया तो घटना की जानकारी लोगों को हुई।दरगाह इंतजामिया कमेटी के इंचार्ज सैयद नईम अशरफ नेइस ने जानकारी तुरंत बसखारी पुलिस को दी। जब सीसीटीवी फुटेज पुलिस और स्थानीय लोगों ने देखा तो आशंका व्यक्ति की यह वही अशफाक है जो पुलिस लॉकअप से भाग गया था।इस तरह हो रही लगातार चोरी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दिया है। साथ ही पुलिस के लिए एक चौलेंज भी हो गया है । लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं पुलिस की रात्रि गश्त और सूचना एवं मुखबिर तंत्र पर भी सवाल उठा रहा है ।पूर्व में चौकी इंचार्ज रहे प्रदीप सिंह आज के समय में प्रभारी थाना अध्यक्ष बना दिए गए हैं ।घटना चौकी चौकी इंचार्ज के ही इलाके की है इसलिए सबसे ज्यादा जिम्मेदारी चौकी इंचार्ज और चौकी पर तैनात सिपाहियों की बनती है ।इनकी जवाबदेही कौन तय करेगा ।यह बात लोगों में चर्चा का विषय है ।चोरी की किसी घटना का खुलासा न होना पुलिस के लिए चौलेंज बना हुआ है।
बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा बसखारी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन नींद उड़ा रखी है । बीते लगभग एक माह में लगभग तीन दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं दरगाह शरीफ में और आसपास के क्षेत्रों में घट चुकी हैं जिसमें किसी भी घटना का स्थानीय पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। बताते चलें कि बीते 11जनवरी को दरगाह शरीफ में चोरी करते समय रंगे हाथों दो चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर बसखारी पुलिस के हवाले कर दिया था जिसमें से चोरों का मास्टरमाइंड गिरोह का सरगना अशफाक पुत्र मुर्तजा निवासी दरगाह लाकप से ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था ।उसकी खोजबीन में पुलिस ने खूब हाथ पर पटका फिर भी वह पुलिस के हाथ नहीं लगा ।उसके बाद भी लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती गई ।बीती रात दरगाह शरीफ के मुख्य आस्ताने पर रखी गई दान पेटिकाओ का ताला तोड़कर लाखों रुपए दान के चोरों ने उड़ा दिया।घटना ब्ब्ज्ट कैमरों में कैद हो गई ।जब सुबह आस्ताना खोला गया तो घटना की जानकारी लोगों को हुई।दरगाह इंतजामिया कमेटी के इंचार्ज सैयद नईम अशरफ नेइस ने जानकारी तुरंत बसखारी पुलिस को दी। जब सीसीटीवी फुटेज पुलिस और स्थानीय लोगों ने देखा तो आशंका व्यक्ति की यह वही अशफाक है जो पुलिस लॉकअप से भाग गया था।इस तरह हो रही लगातार चोरी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दिया है। साथ ही पुलिस के लिए एक चौलेंज भी हो गया है । लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं पुलिस की रात्रि गश्त और सूचना एवं मुखबिर तंत्र पर भी सवाल उठा रहा है ।पूर्व में चौकी इंचार्ज रहे प्रदीप सिंह आज के समय में प्रभारी थाना अध्यक्ष बना दिए गए हैं ।घटना चौकी चौकी इंचार्ज के ही इलाके की है इसलिए सबसे ज्यादा जिम्मेदारी चौकी इंचार्ज और चौकी पर तैनात सिपाहियों की बनती है ।इनकी जवाबदेही कौन तय करेगा ।यह बात लोगों में चर्चा का विषय है ।चोरी की किसी घटना का खुलासा न होना पुलिस के लिए चौलेंज बना हुआ है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours