अम्बेडकरनगर -गणतंत्र दिवस एक महान पर्व है जो हमारे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है क्योंकि हमारे देश का संविधान 26 जनवरी 19 1950 को लागू हुआ।
 जिसके उपलक्ष्य में बड़े ही धूमधाम से प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है ।
बताते चलें कि श्री राममूर्ति वर्मा पब्लिक स्कूल शेखपुर किछौछा में 26 जनवरी को बड़े ही धूमधाम से लोकप्रियता के साथ मनाया गया ।
 जहां पर यह कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है बच्चों द्वारा देशभक्ति के शानदार झांकियां ,कला, नाटक, हास्य, व्यंग और सुंदर झांकियां प्रस्तुत की जाती हैं ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम मूर्ति वर्मा स्मृति समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा जिनके द्वारा ध्वजारोहण भी  किया गया।
और फूलों की वर्षा की गयी।
छात्रों को संबोधित करते हुए एकता और संप्रभुता की दिशा मे संदेश दिया।
और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही।
उसके बाद छात्रों ने बसखारी चौराहे से बसखारी थाने तक प्रभात फेरी निकाल कर क्षेत्रवासियों को देश की एकता के प्रति जागरूक किया।
बैंड के धुन पर बच्चे क़दमताल करते हुए आगे बढ़े और क्षेत्र के लोगों ने आगे बढ चढ़कर उनका प्रोत्साहन बढ़ाया।
छात्रों के एक समूह ने आज़ादी की लड़ाई की झाँकी भी निकाली जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का किरदार निभाया।
 किसी नन्हें मुन्हे बच्चे ने गांधी का किरदार निभाया तो किसी ने सुभाष चन्द्र बोस बन कर लोगों को मोहित किया।
परन्तु झाँकी की शोभा अश्व पर बैठी महारानी लक्ष्मीबाई का स्वरूप था।
 इस समारोह में विद्यालय की तरफ़ से प्रधानाचार्य टी वेणु तथा रूपा, हेमा, धीरज, ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
हनी, आराध्या, स्वीटी, अलख, तौफ़ीक, सानिया, रूद्र आदि छात्रों ने हिस्सा लिया।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से बसखारी थाना प्रभारी प्रदीप सिंह मय फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली।
इस दौरान स्कूल के बच्चे मानस साहू ,सोनू ,निधि ,संध्या के साथ समस्त बच्चे के अलावा राधे श्याम वर्मा, मनोज वर्मा, विनोद मोदनवाल आदि मौजूद रहे।
वही क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक एवं अभिभावकगण भारी संख्या में मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours