अम्बेडकरनगर । बसखारी थाना क्षेत्र के बसखारी बाजार में बीती रात चोरों ने चार स्थानों पर चोरी को अंजाम दिया बसखारी बाजार में आए दिन चोरी होने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है चोरों पर लगाम लगाने में बसखारी पुलिस नाकाम साबित हो रही है वही 11जनवरी को किछौछा दरगाह में हुई चोरी में अभी तक अशफाक नाम का एक चोर फरार चल रहा है जिसमे बसखारी थाना अध्यक्ष समेत लहटोरवा चौकी इंचार्ज कन्हैया यादव मुंशी प्रेम सागर को लाइन हाजिर भी किया जा चुका इन घटनाओं से सबक ना लेकर चैन की नींद सो रही है जिससे क्षेत्र में चोरों का हौसला बुलंद है राज बीज भंडार का ताला तोड़कर 15000 नगर उठा ले गए वहीं दयाराम गौड़ पुत्र वासुदेव के यहां ₹70000 रुपया तथा कंबल कपड़ा अन्य सामग्री चोरों उठा ले गए बसखारी थाना क्षेत्र में चोरों का हौसला बुलंद है लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours