जावेद अहमद सिद्दीकी ।अम्बेडकरनगर। बसखारी बाईपास पर स्थित भटपुरवा, मोतिगरपुर,एदिल्रपुर, मखदूम नगर, मलिकपुर आदि गांवो सहित टांडा व शुकुल बाजार के बाईपास से प्रभावित किसानों को अमड़ी व न्योरी की तरह रिवाइज कर भुगतान देने की मांग करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 233 से प्रभावित किसानों का धरना बसखारी बाईपास पर छठवे दिन भी जारी रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 टांडा, बसखारी व शुकुल बाजार बाईपास से प्रभावित किसानो ने बाईपास पर भी रिवाइज कर जमीनों का भुगतान बढ़ाकर देने की मांग करते हुए कहा कि यदि प्रशासन इस विषय पर कोई फैसला शीध्र नहीं लेता है तो किसानों के हक को दिलाने के लिए एक महापंचायत कर अगली रणनीति बनाई जाएगी। रविवार को धरने के पाचवे दिन रामपति देवी,कैलाशी,झिनकुल्ली,निजामुद्दीन, डॉ विजय शंकर तिवारी ,माता प्रसाद, रविंद्र त्रिपाठी, संजय जयसवाल,अजीत सिंह,नसीम, सुनील,बाबूराम,,राजाराम सहित कई किसान मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours