रिपोर्टर मोकिम खान।किछौछा अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के निजामुद्दीन पुर में एन एस सी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सभासद फरहान खान फीता काटकर  किया सभासद फरहान खान ने बताया कि खेल नौजवानों के लिए बहुत जरूरी है खेल से युवाओ को एक नई पहचान मिलती है गांव गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से क्षेत्र में उभरते युवा खिलाड़ियों के हौसले बुलंद होते हैं तथा मानव जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी होना अति आवश्यक है खेल से शारीरिक एव मानशिक वृद्धि होती है खेल के मैदान में एक दूसरे से मिल जुल कर  खेलना चाहिए जिससे हार से भी सीखने  का मौका मिलता है सैयद राज ने बताया कि खेल मानव जीवन में  उतार चढ़ाव लाती है  शारीरिक वृद्धि के साथ मानसिक वृद्धि भी होती है जहीन अब्बास सभासद ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट से युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है जो आगे चलकर भारत के लिए गौरव बन सकेंगे इस मौके पर शाह आलम सोहेल सिद्दीकी मेराज मूसा कलीम सहित आसपास के युवा खिलाड़ी क्षेत्रीय नागरिक गण मौजूद रहे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours