ब्यूरो चीफ फैमी अब्बास 



अम्बेडकरनगर। जनपद अम्बेडकरनगर के थाना बसखारी पुलिस ने महिला संबंधी अपराध के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर अभिजीत आर. शंकर एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेन्द्र कुमार के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर  नितीश तिवारी के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

थानाध्यक्ष बसखारी  सुनील कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दिनांक 21 दिसंबर 2025 को समय करीब 12.55 बजे भिट्ठू प्राइमरी स्कूल के पास से मुकदमा संख्या 350/2025, धारा 137(2)/87/77 बीएनएस व 7/8 पॉक्सो एक्ट से संबंधित शातिर वांछित अभियुक्त कैलाश पुत्र मुन्नर, निवासी भिट्ठू मुसल्ला, थाना बसखारी, जनपद अम्बेडकरनगर (उम्र लगभग 22 वर्ष) को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार उक्त अभियुक्त महिला संबंधी अपराध में वांछित था, जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी। मामले में पीड़िता की बरामदगी पूर्व में ही दिनांक 20 दिसंबर 2025 को की जा चुकी है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमलेश यादव एवं कांस्टेबल गौतम कुमार (थाना बसखारी) शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति आमजन में भरोसा मजबूत हुआ है।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours