अम्बेडकरनगर। वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया को सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली से हाई स्कूल तक की मान्यता मिलने पर क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को अच्छी शिक्षा का अलख जगी है। सीबीएसई बोर्ड के पैनल द्वारा सीबीएसई पैटर्न पर हाईस्कूल तक मान्यता दी  शिक्षा क्षेत्र बसखारी में स्थित वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया सीबीएसई पैटर्न से मान्यता मिलने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ आई है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से पढ़ने के लिए छात्रों को जहां दूरदराज जाना पड़ता था वहीं अब मकोइया में क्षेत्रवासियों को सी बी एस सी बोर्ड से उच्च शिक्षा मिल सकेगी प्रधानाचार्य मोहसिन  खान ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पैनल तले मान्यता मिलने से क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च शिक्षा एनसीईआरटी पैटर्न से मिलेगी। छात्र-छात्राएं एव अभिभावकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। इस मौके पर प्रबंधक बक्शीश खान अनीश खान रूदाबा खान नूरजहाँ खान हलीमा खान ने मिठाई खिला कर ख़ुशीया मनाई ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours