अंबेडकर नगर।
बार एसोसिएशन अंबेडकर नगर परिसर में आज मंगलवार को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रत्याशी सैयद महफूजुर रहमान फैजी ने अधिवक्ता बंधुओं से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं, हितों और न्याय व्यवस्था को मजबूत करने के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
सैयद महफूजुर रहमान फैजी को एक दमदार और ऊर्जावान प्रत्याशी के रूप में जाना जाता है। वे अवध बार एसोसिएशन, लखनऊ के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और अधिवक्ता समाज में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। अपने पूर्व अनुभव के आधार पर उन्होंने अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा और उनकी आवाज को हर मंच पर मजबूती से उठाने की प्रतिबद्धता जताई।
जनसंपर्क के दौरान फैजी ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान और उनके सम्मान की रक्षा के लिए वे निरंतर संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुने जाने पर बार काउंसिल को और अधिक सक्रिय, पारदर्शी व अधिवक्ता हितैषी बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही, जिन्होंने उनके विचारों को गंभीरता से सुना और समर्थन का भरोसा भी जताया। कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और अधिवक्ता समाज में सकारात्मक चर्चा का विषय बना।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours