अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में 4 अक्टूबर से शुरू हो रहा है विश्वविख्यात सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ सिमनानी रहमतुल्ला अलेह के 632 में उर्स की तैयारी में जुट गया है नगर पंचायत की टीम ने आज बसखारी दरगाह रोड पर पटरियों के किनारे अवैध अतिक्रमण को टांडा नायब तहसीलदार की अगुवाई में हटवाया मेले में आए हुए जायरीनों को बेहतर सुविधा दिए जाने के लिए जगह-जगह पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है जिसमें यात्रियों को वाहन खड़े करने के लिए सुविधा दी जा सके इस बार मेले में करीब 5 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने का अनुमान लगाया गया है जिसमें आने जाने वालों को दिक्कत ना हो इसी को देखते हुए अतिक्रमण को साफ कराया गया अध्यक्ष प्रतिनिधि सैय्यद गोस अशरफ ने बताया कि मेले में जायरीनों के लिए 3 मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है जिसमें जायरीनों को स्वछ शौचालय जाने की सुविधा मिलेगा ईओ राजमणि वर्मा ने बताया कि नगर पंचायत में पटरियों के किनारे बने अतिक्रमण को नगर पंचायत की पूरी टीम लगाकर हटाया गया जिसमें दरगाह मुख्य मार्ग सलामी गेट नगर पंचायत कार्यालय गेट के सामने हुए अतिक्रमण को साफ कराया गया जिसमें सज्जादा नशीन के आने जाने के लिए कोई बाधा उत्पन्न ना हों नगर पंचायत की पूरी टीम मेले में जायरीनों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए तत्पर रहेगी इस मौके पर जेई बजरंगी लाल राकेश प्रजापति अभिषेक यादव राकेश सिंह समेत नगर पंचायत के आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours