ब्यूरो रिपोर्ट-फैमी अब्बास
बसखारी/अम्बेडकरनगर।
अम्बेडकरनगर जनपद के एसएच-30 बसखारी–अकबरपुर मार्ग पर स्थित मसड़ा बाज़ार में सड़क की पटरियों पर फैला अवैध अतिक्रमण राहगीरों के लिए गंभीर समस्या बनता जा रहा है। आए दिन लगने वाले जाम से सबसे अधिक परेशानी राजगीरों, दोपहिया वाहन चालकों और स्थानीय नागरिकों को झेलनी पड़ रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा अस्थायी कब्ज़ा कर लिया गया है, जिससे सड़क संकरी हो गई है। खासकर बाज़ार के व्यस्त समय में वाहनों की आवाजाही ठप हो जाती है और घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है।
जाम के कारण स्कूली बच्चों, मरीजों और एम्बुलेंस तक को निकलने में दिक्कत होती है, लेकिन जिम्मेदार विभाग इस गंभीर समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई स्थायी कार्रवाई नहीं हो सकी है।
क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि एसएच-30 मार्ग की पटरियों से अवैध अतिक्रमण तत्काल हटवाया जाए, ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके और यातायात व्यवस्था सुचारु हो सके।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours