ब्यूरो रिपोर्ट सर्वेश गुप्ता
स्थानीय बाजार में बुधवार को दुर्गा पूजा के पट खुल जाने के बाद पूरे कस्बा में भक्ति में हो गया है धूप अगरबत्ती की सुगंध से नगर का वातावरण सुगंध से भर गया है क्षेत्र के कई दर्जनों गांव से भी भारी संख्या में दर्शनार्थ श्रद्धालुओं का रेला उमड़ने लगी है कस्बा बसखारी मे एक दर्जन से अधिक मूर्तियों का स्थापना की गई है हर स्थानों पर दुर्गा पूजा समिति केअध्यक्षों ने अपने अपने पदाधिकारियों को भी विशेष रूप से जिम्मेदारी सौंपी है ताकि नगर में श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी न हो वही मां दुर्गे के पंडालों को बहुत ही सुंदर एवं बेहतरीन ढंग से स्थानीय युवाओं द्वारा सजाया गया है नगर मे चारों ओर रंग बिरंगी झालरों को भी लगाया गया है सड़क के किनारों पर रंगीन रंगीन कलर बॉल्बऔर रंगीन झालरों से भी सजा कर दुर्गा प्रतिमा में चार चांद दिखाई देने शुरू हो गई है नगर के हर दुर्गा पंडालों पर देवी गीतों के साथ भोजपुरी देवी गीत की धुन पंडालों पर खुब तरह-तरह के गीत श्रद्धालुओं को भी काफी भा रहा है दुर्गा पूजा समित बस स्टेशन के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद कन्नौजिया व मनोज मन्टू ने बताया कि नगर मे स्थापित दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों ने तैयारी कर पदाधिकारियों को विशेष रुप से जिम्मेदारी सौपी गयी है ताकि आए हुए श्रद्धालुओं को इसी प्रकार की परेशानी न हो वही पुलिस प्रशासन नेभी अपनी दमदारी के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours