ब्यूरो रिपोर्टें सर्वेश गुप्ता

कस्बा बसखारी बाजार में एक सप्ताह से चल रहे श्री राम लीला में बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और लंका के राजा रावण की सेनाओं के बीच युद्ध का  स्थानीय कलाकारों द्वारा आकर्षण मंचन  किया गया। बाद में असत्य पर सत्य की विजय के रूप में रावण का एक विशाल पुतला दहन हुआ तो वहां पर मौजूद जनसमूह खुशी से झूम उठे इस दौरान मेले का आसपास के दर्जनों गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर लुल्फ उठाया श्री रामलीला समिति की ओर से आयोजित एक सप्ताह से चल रही श्री राम लीला बुधवार को अपने चरम सीमा पर थी शाम लगभग 6:00 बजे भगवान श्री राम और राजा रावण की एक विशाल सेनाओं के बीच भीषण युद्ध हुआ इसका कुंभकरण और मेघनाथ जैसे योद्धाओं की मौत के बाद लंका के राजा रावण राम युद्ध के मैदान में उतरा मायावी होने के कारण उसने भगवान श्रीराम को काफी देर तक अपने लक्ष्य कामयाबी नहीं होने दिया बहुत काफी देर तक विश्व युद्ध चलता रहा बाद में भगवान श्री राम ने विभीषण के बताने पर श्रीराम ने रावण को युद्ध में धराशाई कर दिया युद्ध के बाद बसखारी बाजार के शिव मंदिर पोखरा के प्रांगण में  रावण का एक विशाल पुतला रंग बिरंगे ढंग से बनाया गया था पुतला दहन के पहले दृश्य में जब भगवान श्री राम ने रावण को मार गिराया तो उपस्थित दर्शक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जयकारों से जय श्री राम जय श्री राम श्री गुरु था इस मेले में बसखारी ब्लॉक के रामनगर आलापुर इन्दईपुर अछती शुकुल बाजार हसवर हीरापुर  मसडा मुजाहिदपुर किछौछा कर्बला कासिमपुर सहित दर्जनों गांव के लोगों ने इस मेले में जमकर खरीदारी भी की और मेला देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चे भी मेले का आनंद लिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रामलीला समिति के अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता के अलावा सत्यम सिंघल लल्लन सोनी पवन राय भागीरथी गौड राधेश्याम साहू गोपाल सोनी लालजी सोनकर रवि कनौजिया प्रदीप कुमार रमेश रावत दूधनाथ रावत संजय मिश्रा दिलीप अग्हरि लोगों ने जहा अपनी दमदारी के साथ लगे रहे तो वही पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था मे लगे रहे बसखारी थाना अध्यक्ष बेचू यादव सहित लगे रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours